![Shaurya News India](backend/newsphotos/1728194679-whatsapp_image_2024-10-06_at_10.16.40_am.jpg)
मेरठ में मस्जिद में घुसकर मौलाना को गोली मार दी गई है। वारदात के बाद हमलावर तमंचा फेंककर भाग गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे।
मौलाना को अस्पताल में भर्ती करवाया है। मामला लिसाड़ी गेट थाना के मिलन पैलेस के पास मस्जिद का है।
मौलाना नईम रविवार सुबह मस्जिद में बच्चों की ऑनलाइन क्लास ले रहे थे। इसी बीच एक युवक वहां पहुंचा। उसने तमंचा निकालकर मौलाना नईम को गोली मार दी।
गोली मौलाना के सिर को छूते हुए निकल गई।गोली की आवाज सुनकर लोग भीतर पहुंचे। लहूलुहान मौलाना को अस्पताल में ले गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने गोली मारने की पहचान सरताज के रूप में की है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हमलावर की तलाश की जा रही है। मस्जिद के भीतर से तमंचा बरामद किया गया है।
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला