
चहनियां।चंदौली मकर सक्रांति से लेकर चल रहे महाकुंभ का प्रतिदिन स्नान से बलुआ घाट पर भीड़ लग रही है । लोग घाट पर प्लास्टिक,साबुन के कागज,शैम्पू के कागज आदि फेंककर गंदगी फैला रहे है । गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने गंगा में गंदगी न करने की अपील किया है । घाट जल्द ही जगह जगह डस्टबीन लगेगा । इसके लिए जिलाधिकारी से जल्द मिलेंगे ।
कहा कि मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाये रखने के लिए बीस साल पहले हमने गंगा सेवा समिति का गठन किया । हर वर्ष गंगा महोत्सव कराने का भी यही उद्देश्य है कि लोग मां गंगा को स्वच्छ रखे । मां गंगा को स्वच्छ रखने के लिए सरकार से लेकर जनपद के आला अधिकारी भी अभियान चला रहे है । गंगा में स्नान करे किन्तु गंगा में पूजा सामग्री,राख, सड़े गले पुष्प,खंडित मूर्तिया,फटे कैलेंडर पोस्टर,साबुन और शैम्पू प्रवाहित न करे ।
गंगा किनारे शव का अंतिम संस्कार केवल अग्नि में करे, शव को गंगा में प्रवाहित न करे । गंगा तट पर स्नान घाट व आरती स्थल व सहित आसपास सम्पूर्ण स्थल पर प्लास्टिक न फैलाये ।
कूड़े कूड़ेदान में ही डाले गंगा न प्रवाहित करे । गंगा किनारे भण्डारा, भोजन,जलपान करने के पश्चात गढ्ढे में डाले गंगा में विसर्जन न करे । गंगा स्नान करते समय शैम्पू व साबुन का प्रयोग न करे । कोई भी वाहन गंगा में धोना कानूनन अपराध है । आओ हम सब मिलकर गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प ले ।