वाराणसीः बेनियाबाग मांस कारोबारियों को महापौर अशोक कुमार तिवारी ने सशर्त राहत दी है। उन्होंने कहा की पर्दा लगाकर ही मांस बेचे खुले में मांस बेचेंगे तो कारवाई होगी । महापौर ने प्रभारी नगर आयुक्त राजीव कुमार राय को निर्देश दिया हैं की कही भी खुले में मांस न बिके इसका ध्यान रखे पर्दा लगाकर मांस की बिक्री करने वालो पर कोई कारवाई नही होगी । बता दे की सपा पार्षद दल के नेता अमरदेव यादव के नेतृत्व में बेनियाबाग के मांस कारोबारियों से मुलाकात की।की मोहलत मांगी। ताकि, मांस के दुकानों को मंदिर से दो किमी दायरे से बाहर ले जा सके। मेयर ने अप्रैल तक का समय दिया है।