Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुर।रोटरी क्लब मीरजापुर के सदस्यों ने कुछ दिनों पहले ही नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी से मुलाकात कर नगर के सुंदरघाट पर महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनवाने की इच्छा जताई थी।नपाध्यक्ष ने इस जनहित कार्य को देखते हुए अपनी मंजूरी भी दे दी थी।सोमवार को रोटरी क्लब के सदस्यों की मौजूदगी में नवनिर्मित चेंजिंग रूम का उन्होंने उद्घाटन किया।

इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा है कि पूर्व में नगर के विकास में सहयोग के लिए कई सामाजिक संस्थाओं से आगे आकर विकास में सहयोग की अपील की गई थी।इसी अपील के क्रम में रोटरी क्लब मीरजापुर ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए विकास कार्यों में सहयोग की इच्छा जताई थी।आज महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए सुंदरघाट पर रोटरी क्लब मीरजापुर के प्रयास से महिलाओं के लिए चेंजिंग रुम का शुभ उद्घाटन किया गया है।

रोटरी क्लब मीरजापुर जैसी संस्था जो नगर के बेहतरीन के बारे में सोचते हैं,मैं रोटरी क्लब मीरजापुर के सभी सदस्यों का इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त करता हूं,इसके साथ ही अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी आग्रह करता हूं कि

इस तरह के पुनीत कार्य में आगे आकर जनहित में अन्य किसी भी घाट या चौराहे को गोद लेकर सुंदरीकरण करने का कार्य करे।जिससे हम अपने नगर को स्वच्छ सुंदर बना सके।इसी तरह आप सभी सामाजिक संस्थाएं,आम जनमानस नगर पालिका का साथ देते रहेंगे तो निश्चित ही

हम मीरजापुर को स्वच्छता के पैमाने पर नंबर वन पर लाने का कार्य कर सकेंगे।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी क्लब परितोष बजाज,अध्यक्ष शशांक टंडन,सचिव अभिषेक पाण्डेय,अमरदीप सिंह,श्याम बिहारी खंडेलवाल,विष्णु

खंडेलवाल,डॉ. राजीव अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष पूर्वी डाली अग्रहरि ,सभासद दुर्गा प्रसाद यादव,श्याम सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

इस खबर को शेयर करें: