![Shaurya News India](backend/newsphotos/1714117833-1d7b2a82-2ef5-4080-8702-feada43a3d94.jpg)
मुजफ्फरनगर में हॉस्टल से दोस्त के साथ निकली थी, परिजन बोले- हत्या कर लाश फेंकी
~~~~~
मुजफ्फरनगरः MBBS छात्रा का शव हॉस्टल के पीछे रेलवे ट्रैक पर मिला है। वह मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में MBBS फर्स्ट ईयर की छात्र थी। गुरुवार शाम को अपने दोस्त के साथ हॉस्टल से बाहर गई थी। लेकिन वापस नहीं लौटी। देर रात उसका शव हॉस्टल से 100 मीटर दूर ट्रैक पर मिला। परिजनों ने हत्या करके शव फेंक जाने का आरोप लगाया है।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714117757-1448436529.jpg)
मृतक छात्रा कृतिका चौहान औरेया के अजीतमल की रहने वाली थी। पिता राहुल चौहान इंटर कॉलेज में लेक्चरर जबकि मां सुलेखा सरकारी प्राइमरी स्कूल में हेड मास्टर है। 6 महीने पहले ही कृतिका ने बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया था। वह कैंपस में ही गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी।