![Shaurya News India](backend/newsphotos/1713955122-628e465a-dcd6-4d06-a1d5-57a7689a6314.jpg)
दिल्लीः मसालों को लेकर विवाद काफी बढ़ गया है, जिसके चलते भारत के फूड सेफ्टी रेग्युलेटर ‘भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण’ ने इस मामले में नए सिरे से जांच शुरू कर दी है.
खाद्य सुरक्षा नियामक 'भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण' ने जांच के मकसद से देश भर से एमडीएच और एवरेस्ट सहित पाउडर के रूप में सभी ब्रांडों के मसालों के नमूने लेना शुरू कर दिया है.
सिंगापुर और हांगकांग में इन दोनों कंपनियों कुछ मसालों की गुणवत्ता को लेकर चिंता जताये जाने के बाद यह कदम उठाया जा रहा है. सूत्र ने मीडिया एजेंसी से कहा है कि मौजूदा घटनाक्रम के मद्देनजर, खाद्य सुरक्षा नियामक बाजार से एमडीएच और एवरेस्ट समेत सभी ब्रांड के मसालों के नमूने ले रहा है ताकि यह जांचा जा सके कि वे तय मानदंडों को पूरा करते हैं या नहीं.