चंदौली क्षेत्र कई लोगो की शिकायत व हॉस्पिटलों में मानक को लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रितेश कुमार ने चहनियां व आसपास में बुधवार की दोपहर में कई हॉस्पिटल पर छापा मारे ।
कुछ हॉस्पिटल संचालक तो पहले ही बन्द कर फरार हो गये । चहनियां में समाधान हॉस्पिटल पर एक भी मानक नही मिला । भर्ती मरीजों से पूछताछ किया । हॉस्पिटल में बच्चा डिलेवरी कराने को लेकर एक आशा कार्यकत्री पर कार्यवाही के संकेत दिये है ।
चहनियां कस्बा व आसपास गांवो में कई हॉस्पिटल संचालको द्वारा मानक को ताक पर रखकर गरीब लोगों से इलाज के नाम पर अच्छा खासा धन ऐंठा जा रहा है । जिसकी शिकायत कई लोगो ने प्रभारी चिकित्साधिकारी से किया था ।
बुधवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी ने चहनियां कस्बा व आसपास के गांवो में स्थित हॉस्पिटलों पर छापा मारे । चहनियां समाधान हॉस्पिटल पर मौजूद कर्मी से रजिस्ट्रेशन कॉपी,इंडोर रजिस्टर,बायोमेडिकल वेस्ट,इंस्टाललाइजेशन नही मिला ।
नाही एक भी डॉक्टर व सर्जन मिले । सीपीसी बायोमेडिकल वेस्ट का कोई लाग बुक का सामान नही मिला । जिसे ले जाने से भी इंकार किये । हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से पूछताछ किया । जहां एक डिलेवरी केश में इस हॉस्पिटल में भेजने पर एक आशा कार्यकत्री पर कार्यवाही के संकेत दिये ।
इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रितेश कुमार ने कहा कि हॉस्पिटल में कोई भी मानक नही मिला है । डॉक्टर फरार नजर आये । इनके खिलाफ कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी व सीएमओ को लिखित भेजूंगा ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी