![Shaurya News India](backend/newsphotos/1727154414-1000376921.jpg)
राजधानी जयपुर में सांगानेर के साईपुरा में होम्योपैथी की फर्स्ट ईयर स्टूडेंट ने बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। मामले में हॉस्टल वार्डन पर छात्रा को टॉर्चर करने का आरोप लगाते हुए परिवार ने मामला दर्ज करवाया है
।मृतका मूल रूप से कोटा के रहने वाली दिव्यांशी नगर की है। वह कॉलेज कैंपस में बने गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। हाल ही में वह महिंद्रा सेज इलाके में स्थित मामा के घर पर आई थी।दिव्यांशी के मामा बिल्डिंग में सातवीं मंजिल पर रहते हैं।
दिव्यांशी उनके घर में 10 मिनट रुकी और फिर बाहर आकर लॉबी से नीचे कूद गई। तेज धमाके की आवाज हुई तो वहां लोग भागकर आये और उसे नाजुक हालत में अस्पताल ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।