![Shaurya News India](backend/newsphotos/1711957056-whatsapp_image_2024-04-01_at_1.10.57_pm.jpg)
ये हैं के पद्मराजन उर्फ इलेक्शन किंग- -ये 238 बार चुनाव लड़कर ‘हार’ चुके हैं। -ये 1988 से अब तक देशभर के स्थानीय चुनाव से लेकर लोकसभा और राष्ट्रपति तक का चुनाव लड़ चुके हैं। -पद्मराजन की टायर की दुकान हैं। होम्योपैथिक इलाज उपलब्ध कराते हैं और स्थानीय पत्रकार हैं। -अब फिर से वे एक संसदीय सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। -चुनाव में हारने की वजह से उनका लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और दिल्ली बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में चुनाव के सबसे असफल उम्मीदवार के रूप में नाम दर्ज है