Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौलीः सकलडीहा कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी रघुराज की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार को लेकर एक बैठक आहूत की गई। जहां इस बैठक में विभिन्न ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों सहित संभ्रांत लोग व व्यापारीगढ़ लोगों को उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया था। वही शाम 4:30 बजे ग्राम प्रधानों, व्यापार मंडल के पदाधिकारी व संभ्रांत लोगों द्वारा कोतवाली परिसर पर उपस्थिति दर्ज कराई गई। जहां उपस्थित क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक द्वारा उपस्थित लोगों से आगामी होली व होलिका के संबंध में चर्चा की गई। लोगों से होलिका और होली के अवसर पर ग्राम सभा में अराजकता फैलाने वालों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। तथा ग्राम सभा में किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना की जानकारी प्राप्त होने पर त्वरित सूचना देने की अपील की गई। आगामी त्यौहार पर अराजकता फैलाने वालों के ऊपर कठोर कार्यवाही करने के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि जिन क्षेत्रों में होली और होलिका के अवसर पर व्यवधान उत्पन्न होने की सूचना प्राप्त होगी वहां त्वरित कार्यवाही की जाएगी। इसी के साथ जिन लोगों द्वारा होलिका का आयोजन किया जाता है उनको निर्देशित किया कि होलिका का आयोजन सार्वजनिक स्थानों पर तथा जहां विवाद ना उत्पन्न हो वहीं पर करें। अगर होलिका के स्थान पर विद्युत की सप्लाई गई हो तो वहां होलिका का छोटे स्वरूप में ही आयोजन करें। जिससे किसी प्रकार की अनहोनी घटना से बचा जा सके। वही बुधवार को कोतवाली परिसर पर पीस कमेटी की बैठक के आयोजन के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल सेठ, आशीष जायसवाल, रोहित जायसवाल, ग्राम प्रधान अमित कुमार सिंह, गुलाब मौर्य, अशोक कुमार, जेपी चौहान, मनोज यादव, रविकांत पांडेय, विमला यादव के साथ में दर्जनों ग्राम प्रधान, प्रतिनिधि व व्यापारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: