Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः आज लोहता मण्डल में मण्डल अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के काशी आगमन के पूर्व एक बैठक बुलाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य जिला प्रभारी आदरणीय अरुण पाठक रहे।आज की बैठक मुख्य रूप से प्रधानमंत्री जी की गारंटी की गाड़ी राजस्थान, छत्तीसगढ़,और मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बाद काशी आगमन को के लेकर और भी विशेष रूप से कार्यकर्ताओ मे जोश दिखा।जिसमे पाठक जी ने बताया की ये मोदी जी की गारंटी की गाड़ी तब तक चलेगी जब तक कांग्रेस मुक्त भारत हो न जाये ये जीत आप सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं को समर्पित है। उसके बाद सुनील मिश्रा जी ने कहा की मोदी जी की रैली में लोहता मण्डल में 16 शक्ति केंद्र है प्रत्येक शक्ति केंद्रो पर एक एक बस लगेगी और प्रत्येक बूथ से 5 मोटर साइकिल चलना है।सुनील मिश्रा ने कहा की मोदी जी ने समूचे विश्व के सामने कहा की मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनॉमि होगी और मोदी जी को इस बार रिकॉर्ड वोटों से जिताकर काशी का सांसद फिर से बनाना है।

आज की बैठक में मुख्य रूप से करुणेश् शर्मा, हेमंत सिंह, उषा मौर्या, दिनेश मौर्या,आर डी यादव, अशोक मिश्रा, आशुतोष राणा, अमित पटेल रिंकू, आकाश मित्तल, जय मौर्या, मंजू सिंह, चंद्रा सिंह, लीलावती विश्वकर्मा, माधुरी जी, दीपा श्रीवास्तव, बृजेश पटेल, संतोष चौधरी, शैलेश तिवारी, रवि गुप्ता,शुभम कुमार आदि देव तुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री ज्ञान चंद पटेल और समापन महामंत्री आनन्द कुमार मिश्रा ने किया।

रिपोर्ट- अशोक गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: