![Shaurya News India](backend/newsphotos/1705563923-whatsapp_image_2024-01-18_at_1.05.23_pm.jpg)
वाराणसीः स्थान डी ,आर ,पैलेश दुध्दी सोनभद्र मे संगठन का एक आवश्यक बैठक किया गया. जिसमे मुख्य अतिथी विधुत मजदूर संगठन उ, प्र ,के मुख्य महा मंत्री श्रीशैलेंद्र कुमार अवर भियन्ता प्रतापगढ विसिष्ट अतिथी पुनीत राय महा मंत्री विधुत संविदा मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश थे.
अध्यक्षयता सोनभद्र के जिला अध्यक्ष संजयकुमार गुप्ता ने किया और संचालन का कार्य मंडल महा मत्री संगमगुप्ता ने किया. साथीयों संविदा मजदूरों का हीत संविदा मजदूर संगठन के आललावा किसी संगठन में नही है.
रिपोर्ट- रोशनी