Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः चौकी कचहरी थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सम्बन्ध में सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।

बैठक में चुनाव को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराने के दृष्टिगत सेक्टर पुलिस अधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस उपायुक्त महोदय ने लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को चुनाव सम्बन्धी दायित्वों का निर्वहन गम्भीरता से करने के निर्देश दिए।

चुनाव के दौरान संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाए ताकि चुनाव में अराजकता का माहौल पैदा न हो सके। सेक्टर पुलिस अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ निर्वाचन सम्बन्धित कार्य सम्पादित कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट श्री विदुष सक्सेना भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: