Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ शहर परियोजना अयोध्या की बैठक शहर परियोजना की आंगनबाड़ी एवं सहायिकाओ के समस्याओं को लेकर एक बैठक  प्रेस क्लब में हुई. बैठक में मुख्य रूप से चर्चा का विषय बना रहा शहर परियोजना की सीडीपीओ मीनाक्षी पांडे के द्वारा आंगनबाड़ियों का वार्ड हटाकर दूसरे वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र चलाने के लिए जबरदस्ती पूर्वक आंगनबाड़ियों को मजबूर किया जा रहा है और शहर परियोजना ऑफिस पर सहायिका को जबरदस्ती पूर्वक 12:00 बजे से 5:00 बजे शाम तक ड्यूटी कराई जा रही हैं सहायिकाओं द्वारा मना करने पर तरह-तरह की धमकी दी जा रही है.


बैठक को संबोधित करते हुए जिला संरक्षक रणवीर सिंह गुड्डू ने बताया शहर परियोजना सीडीपीओ द्वारा आंगनबाड़ियों का वार्ड हटाकर दूसरे वार्ड में केंद्र चलाने के लिए इन्हें मजबूर किया जा रहा है जो कि गलत है इसका कोई शासनादेश नहीं है सीडीपीओ अपने मनमानी तरीके से आंगनबाड़ियों का वार्ड दूसरे वार्ड में हटाकर केंद्र चलाने को मजबूर कर रही हैं आंगनबाड़ी के केंद्र पर 3 साल से 6 साल के बच्चे आते हैं जो एक वार्ड से दूसरे वार्ड की दूरी 1 से 2 किलोमीटर कम से कम है रोड क्रॉस करना पड़ता है आंगनबाड़ी सहायिका कितने बच्चों को रोड क्रास करके एक साथ   दूसरे वार्ड में ले जाएगी प्रतिदिन रोड क्रास करने से किसी दिन अप्रिय घटना भी घट सकती है और बच्चों के गार्जियन बच्चों को इतनी दूर दूसरे वार्ड में भेजने को नहीं तैयार किसी दिन कोई अप्रिय घटना घट जाती है उसकी जिम्मेदार सीडीपीओ की होंगी.


संरक्षक ने कहा शहर परियोजना को संचालित हुए लगभग 14 साल हो गया यहां पर दो सुपरवाइजर यमुना और ममता 14 साल से इसी  परियोजना में नौकरी कर रही हैं  दोनों लोगों का इस परियोजना से हटाकर जिले में किसी अन्य परियोजना में स्थानांतरण किया जाए इनके द्वारा आंगनबाड़ियों का काफी शोषण किया जा रहा है जिसे संघ बर्दाश्त नहीं करेगा.


बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सरोज सिंह ने कहा सीडीपीओ अपने रवैया में सुधार लाएं उन्हें बार-बार संघ चेतावनी दे रहा है लेकिन उनके रवैया में कोई सुधार नहीं आ रहा अगर इसी तरह रहा सघ  मजबूर हो कर उनके खिलाफ आंदोलन करेगा इसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी उन्होंने कहा जिले की समस्त आंगनबाड़ी बहनों को जबरदस्ती पूर्वक फोन द्वारा केंद्र की फोटो एवं पोषक ट्रैकर ऐप एवं जियो ट्रैकर ऐप लोड करने के लिए सुपरवाइजर द्वारा जबरदस्ती पूर्वक दबाव डाला जा रहा है जोकि काफी दिनों पहले विभाग द्वारा आंगनबाड़ियों को फोन दिया गया था लेकिन काफी फोन टूट गया जल गया भ्रष्ट हो गया उसकी सूचना आंगनबाड़ियों द्वारा अपने अपने परियोजना पर दिया गया है.
विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई फोन ना होने के कारण केंद्र की फोटो पोषण ट्रैकर ऐप एवं जियो ट्रैकर ऐप लोड करने में जिले की समस्त आंगनबाड़ी मिनी आंगनवाड़ी असमर्थ हम विभाग के सीडीपीओ सुपरवाइजर से अनुरोध करेंगे विभाग के द्वारा तत्काल फोन उपलब्ध कराया जाए जिससे सरकार द्वारा चलाई गई सारी स्कीम सुचारू रूप से चल सके जब तक फोन नहीं मिलता तब तक जिले की समस्त आंगनबाड़ी मिनी आंगनबाड़ी काम करने में असमर्थ हैं जब तक विभाग द्वारा नया फोन आंगनबाड़ियों को नहीं दिया जाता तब तक जबरदस्ती पूर्वक दबाव डालकर कोई अधिकारी काम ना करवाएं यह सघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा जब तक विभाग द्वारा नया मोबाइल फोन जिले के समस्त आंगनबाड़ी को नहीं मिल जाता तब तक जिले की समस्त आंगनबाड़ियों से हमारी अपील है फोन द्वारा कोई भी कार्य ना किया जाए वह चाहे केंद्र की फोटो भेजना हो या पोषक ट्रैकर ऐप या जिओ ट्रैकर लोड करना हो कतई ना करें अधिकारी अगर दबाव बनाते हैं पहले फोन दिलाएं तब जिले की सब आंगनबाड़ी काम करेंगी अगर धमकी देकर काम कराया गया संघ मजबूर होकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी.


शहर परियोजना की अध्यक्ष सोनिका मिश्रा ने कहा सीडीपीओ सुपरवाइजर अपने रवैया में सुधार लाएं सिटी परियोजना में सीडीपीओ द्वारा फर्जी रूप से स्पष्टीकरण दिया जा रहा है जो कि गलत है बदले की भावना से किसी का केंद्र प्रतिदिन चेक करती हैं जो इनके विरोध में बोल देता है लेकिन ऐसा नहीं चल पाएगा उसके लिए चाहे आंदोलन करना पड़ेगा.


बैठक में मुख्य रूप से जिला संरक्षक रणवीर सिंह गुड्डू जिला अध्यक्ष सरोज सिंह जिला उपाध्यक्ष मंजू सिंह जिला सह सरक्षक सुजीत तिवारी बबलू राकेश मिश्रा  निर्मला मिश्रा पुष्पलता  श्रीवास्तव गीता यादव सुमन गुप्ता आराधना गौतम उर्मिला मालती यादव पार्वती कलावती सायरा बानो नीलम कनौजिया आज सैकड़ों आंगनबाड़ी मौजूद रही.


रिपोर्ट- सोनू चौधरी
 

इस खबर को शेयर करें: