Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के अराजी लाइन ब्लॉक परिसर स्थित सभागार में ब्लॉक प्रमुख अराजी लाइन श्रीमती नगीना पटेल जी के अध्यक्षता में आयोजित अराजी लाइन क्षेत्र के समस्त सम्मानित जनप्रतिनिधियों की बैठक में मुख्य अतिथि स्वरूप उपस्थित होकर द्वीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ कर बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताकर समस्त सम्मानित जनप्रतिनिधियों की समस्याओं से अवगत होने के पश्चात अपने संबोधन में जनप्रतिनिधियों को सरकार की योजनाओं का लाभ जनता जनार्दन को दिलाने तथा योजनाओं में हो रही अनियमितता को जल्द से जल्द दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते लोकप्रिय तथा जनप्रिय विधायक रोहनिया डॉ. सुनील पटेल जी ( प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल "एस" )

       आज के बैठक का कुशल संचालन प्रदेश सचिव अपना दल एस डॉ महेंद्र सिंह पटेल जी ( ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आराजी लाइन ) द्वारा किया गया ।

    उक्त सुबह अवसर पर माननीय विधायक जी तथा ब्लॉक प्रमुख महोदया जी द्वारा ब्लॉक परिसर को सुंदर और स्वच्छ बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले मजदूरो एवं कारीगरों सहित कर्मचारीयों का माला पहनाकर अंग वस्त्र तथा मिष्ठान भेटकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।


गरिमामय उपस्थिति :–
                           डॉ नरेंद्र पटेल जी ( क्षेत्रीय अध्यक्ष वाराणसी मंडल ) , श्री मानस कुमार सिंह जी ( जिला अध्यक्ष युवा मंच ) , श्री राजकुमार वर्मा जी ( कार्यालय प्रभारी तथा जिला महासचिव ) , श्री विनोद पटेल जी ( जिला उपाध्यक्ष ) सहित सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान गणों सहित जिला , विधानसभा , सेक्टर , जोन तथा बूथ स्तर के सम्मानित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे  ।
 


 

इस खबर को शेयर करें: