Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सैयदराजा (चंदौली)  नगर पंचायत स्थित सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल में शनिवार को मेहंदी व रक्षाबंधन प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में भाग लिये बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर  सम्मानित किया गया !

 

मुख्य अतिथि के रूप में उच्च प्राथमिक विद्यालय की सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापिका शैल देवी जायसवाल ने मेंहदी प्रथा में भाग लेने वाले बच्चों की कुशलता का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। जिसमें प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

प्रतियोगिता पर प्रबंधक सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि विद्यालय में हर वर्ष ऐसे आयोजन आयोजित किया जाता है। जो बच्चों के सर्वागीण विकास में सहयोगी सिध्द होता है। जो श्रावण मास में मेहंदी और रक्षाबंधन की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें काफी संख्या में बच्चों ने बेश कीमती छवि को निखारने में कामयाब होतें हैं ।

 

जिससे बच्चों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है। रक्षाबंधन का त्यौहार भी पास है । जिससे विद्यालय के बच्चों में आपसी भाई चारगी का वातावरण बनाने में सहयोगी सिध्द होगा। विद्यालय के बच्चियों ने बच्चों को राखी बांधकर भाई बहन का प्यार मिला।   भाइयों ने वचन दिया कि हर कदम पर हम साथ रहेंगे ।इस अवसर पर विद्यालय की अर्चना सोनी, प्रधानाचार्य आकाश शर्मा ,विजय लक्ष्मी ,मीरा शर्मा,किरन,  रंजना , निक्की आदि   उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: