![Shaurya News India](backend/newsphotos/1734777198-whatsapp_image_2024-12-20_at_7.16.20_pm_(1).jpg)
चंदौली चहनिया स्थित माँ खण्डवारी पीजी कालेज में शुक्रवार को संस्थान कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं राजर्षि टण्डन विभाग के द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के निदेशक अवनीश कुमार सिंह ने फीता काटकर शुभारम्भ किया ।
प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइनों का प्रदर्शन किया, जो कला और संस्कृति का अनोखा संगम प्रस्तुत करते हैं ।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में रचनात्मकता और सांस्कृतिक विरासत के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत चौरसिया निदेशक अवनीश कुमार सिंह व प्रवक्तागण ने छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से उनकी प्रतिभा को निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शिक्षकों और छात्रों की मेहनत सराहनीय रही।
इस अवसर पर डॉ.अजय कुमार सिंह, डॉ. राधाकांत पाठक, डॉ, विनोद श्रीवास्तव,अवधेश मिश्रा, धनंजय उपाध्याय, संतोष सिंह, विनय सिंह, आलोक सिंह, राघवेंद्र मिश्रा, डॉ. मंजूली सिंह, डॉ अनामिका सिंह, शालिनी शर्मा, नीतू सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थिति रहे ।