Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डीडीयू नगर। विद्या स्टूडेंट सेवा समिति द्वारा नि:शुल्क ग्रीष्म कालीन 30 दिवसीय समर कैंप विद्या पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में विद्या पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें कुमारी किरण, शबीना शबनम कुमारी , एंजल सोनकर कुमारी अंचल सोनकर कुमारी आकांक्षा कुमारी, चिंकी सोनकर ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्कार भारती की देवी गीत एवं सुपरस्टार एवं पचरा गायिका तारा राज रही।

 


इस दौरान उन्होंने कहा कि समस्त छात्राएं आने वाले समय में आत्मनिर्भर होंगी। इससे समाज में एक संदेश जाएगी । उन्होंने मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता से सबका मन मोह लिया।

 

प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने कहा कि इस हस्तकला से छात्राओं की जीवन में हमेशा अग्रसित होती रहेंगी।इस प्रतियोगिता में आंचल कुमारी सोनकर (प्रथम) , कुमारी किरण (द्वितीय) , एंजल सोनकर (तृतीय)
 

स्थान प्राप्त किया। निर्णय मंडल में प्रधानाचार्य रीमा सिंह , मधुबाला सिंह , कोमल सोनकर एवं मनीषा सोनकर समेत सुनील केसरी,अंकित पटेल, नैना, मिताली बनर्जी विवाह श्रीवास्तव अर्चना यादव मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट चंचल सिंह

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: