चन्दौली सकलडीहा।आज उत्तर उत्तर प्रदेशिया जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंदौली संपन्न हुई जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संसाधन शिक्षकों को न देने के बावजूद जबरन डिजिटलाइजेशन कराने पर संगठन द्वारा रोष व्यक्त किया गया
और इसका विरोध करने का निर्णय लिया गया। अपनी मांगों के समर्थन में विभागीय जबरदस्ती के विरोध में प्रदेश का बेसिक शिक्षक 1 मार्च 2024 से 5 मार्च 2024 तक हाथ पैर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे। फिर भी समस्या समाधान नहीं हुआ तो 11 मार्च 2024 को दिन के 2:00 बजे प्रदेश के जनपदों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर धरना दिया जाएगा टुर माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन/ मांगपत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की माध्यम से प्रेषित किया जाएगा
शिक्षक संगठन ने अपने प्रमुख मांगों में उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालयों को टेबलेट मोबाइल विभागीय आईडी से सिम इंटरनेट उपलब्ध कराया जाए। जब तक संसाधन उपलब्ध नहीं होते है तब तक उक्त आदेश पर रोक लगाई जाए
प्रदेश के बेसिक शिक्षकों का भविष्य निधि खाता ऑनलाइन किया जाए।
बेसिक शिक्षकों की प्रधानाध्यापक जूनियर हाईस्कूल एवं सहायक अध्यापक जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक प्राइमरी स्कूल पदोन्नतियां वर्षों से नहीं हुई है अभिलंब की जाए।
पुरानी पेंशन बहाल की जाए।
17140,-18150 वेतनमान की विसंगत दूर की जाए शिक्षामित्रों अनुदेशकों के मानदेय में सम्मानजनक सम्मानजनक वृद्धि की जाए तथा योग्यताधारी शिक्षामित्र को शिक्षक के पद पर समायोजित किया जाए।