Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चहनियां/चंदौली। क्षेत्र के हसनपुर (बड़कीबारी) गांव के नागरिकों ने सोमवार को क्षेत्रीय विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव को ज्ञापन देकर सड़क के दोनों तरफ नाली निर्माण करवाने के लिए ज्ञापन दिया। विधायक ने इस जन समस्या का अविलंब समाधान करवाने का आश्वासन दिया।


    समाजसेवी चंद्रिका यादव ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मारूफपुर चैराहे से तिरगावा घाट तक सड़क के दोनों तरफ पांच फीट की नाली का निर्माण किया जाना था, उसके बाद सड़क का चौड़ीकरण कार्य होना था।

किंतु मारूफपुर चौराहे से तिरगावा घाट के बीच मे ही कुछ दूर लाकर नाली निर्माण बंद कर दिया गया। इसके बावजूद सड़क चौड़ीकरण का कार्य तिरगावा घाट तक बदस्तूर जारी है। क्षेत्रीय नागरिकों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया किन्तु कोई असर नहीं हुआ। मजबूर होकर धरना प्रदर्शन भी किये।  


     राजनाथ यादव ने बताया कि यहां एक ही 63 केवीके का ट्रांसफॉर्मर है, जिस पर हसनपुर, बड़कीबारी, तिरगावा, महमदपुर आदि अनेक गांवों का लोड है। एक 63 केवीके का ट्रांसफार्मर अतिरिक्त लगाने से लोड कम होगा और लोगों की सिंचाई पढ़ाई सुचारू रूप से होती रहेगी।


   श्यामलाल यादव उर्फ दीवान जी ने बताया कि रामकरन सेतु पर आधे पुल तक सैदपुर की तरफ लाइट लगी है, किंतु चंदौली की तरफ लाइट नहीं लगी है। जिससे चोर उचक्के अंधेरे का लाभ उठाकर घटना को अंजाम देते रहते हैं। लाइट लग जाने से इन पर लगाम लग जायेगा।


   ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से रामसूरत यादव, रामलाल यादव, बालचरन यादव गायक, मनीष यादव, रामअवध राम, योगेश चौधरी, अदालत यादव, मुसाफिर यादव आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: