वाराणसी जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बडागांव वाराणसी पर हुआ।
शिविर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्साधिकारी डा०शेर मुहम्मद द्वारा किया गया। मानसिक रोग के बारे में जागरूक करते हुए
मोबाइल एडिक्शन, अवसाद,ओ सी डी,मेनिया सिक्जोफेनिया, चिन्ता टेली एवं मानस नम्बर 14416 के बारे मे विस्तृत जानकारी डॉक्टर रविन्द्र कुमार यादव नैदानिक मनोवैज्ञानिक द्वारा दी गई।
इस दौरान 246 को पंजीकृत,
20 मरीजों को मानसिक हास्पिटल रेफर एवं 25 का काउंसलिंग किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा०आशीष द्विवेदी, डा०पुनम सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दिवाकर वर्मा, लैब टेक्निशियन राजेश कुमार यादव तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।