चंदौलीः सकलडीहा, भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश की जिला ईकाई के तत्वाधान में चौथे दिन मंगलवार को प्रगतिशील रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान रोवर रेंजर को मार्चपास्ट व दीक्षा संस्कार कराया गया । प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने प्रतिभागी रोवर रेंजर को बधाई देते हुए सम्मानित किया।
उन्होने कहा कि दीक्षा लेने के बाद वर्ल्ड के सबसे ज्यादा वर्दी धारी संस्था भारत स्काउट गाइड के मेंबर हुए। वही रोवर प्रभारी डॉक्टर विजेंद्र सिंह ने कहा कि दीक्षा के बाद बच्चों के अंदर देश व समाज की सेवा करने में सक्षम योग होंगे। रेंजर प्रभारी डॉक्टर प्रीतम उपाध्याय ने रेंजर की बच्चियों को माल्यार्पण के माध्यम में स्वागत किया।
कहा कि रोवर रेंजर गतिविधि से मानसिक शारीरिक बौद्धिक विकास होता है। स्काउट गाइड ट्रेनर महेंद्र कुमार रोवर रेंजर को प्रतिज्ञा ग्रहण कराया ड्यूटी टु गार्ड, ड्यूटी टु अदर,ड्यूटी टु सेल्फ जो जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है ।
इस अवसर पर गाइड ट्रेनर रोशनी विश्वकर्मा , कुमारी छाया, सोनाली,दीक्षा,नियम,सुहानी,रूबी,सोनम आदि बच्चे ने प्रतिभा किया। संचालन जिला ट्रेनिंग काउंसिल स्काउट महेंद्र कुमार ने किया।
रिपोर्ट- अलीम हासमी