वाराणसी। सिद्ध गिरीबाग बाग स्थित हरिविलास सभागार में आज व्यापारी नेटवर्क द्वारा अपनी महिलाओं की टीम शक्ति की मीटिंग शुरुआत किया गया।
इस टीम को बनाने में ३ लोगों को सहयोग महत्वपूर्ण हैं, श्याम किशोर, साक्षी सर्राफ व गुंजन जालान । यह टीम जनवरी माह में लांच होगी ।
इस अवसर पर व्यापारी नेटवर्क के संस्थापक अपूर्व मित्तल ने सभी व्यापारियों को बताया की व्यापरी नेटवर्क एक बनारसी संगठन है, जहां पर आप और हम जैसे व्यापारी अपने व्यापार बढ़ाने के लिए जुड़ते हैं। अगर व्यापारी आपस में जुड़कर काम करते हैं तो निश्चित उनका व्यापार मजबूती से बढ़ेगा।
सह संस्थापक स्वाति मित्तल ने बताया की नेटवर्किंग की दुनिया में पहली बार व्यापारी नेटवर्क केवल महिला उद्यमियों के लिए भी एक टीम "टीम शक्ति"बन के तैयार हो गई है। वाराणसी के व्यापारियों के लिए व्यापारी नेटवर्क एक सशक्त मंच है जो उन्हें अपने व्यापार को विकसित करने और आपसी सहयोग के अवसर प्रदान करता है।
क्रिएटर गुंजन ने व्यापारियों को प्रोत्साहित करते हुए भरोसा दिलाया कि व्यापारी नेटवर्क से जुड़ने के बाद आपका व्यापार 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ेगा। आगे इसकी और भी शाखाएं अन्य शहरों में लॉन्च होगी।
मेंटर साक्षी ने बताया कि व्यापारी नेटवर्क से जुड़े सभी व्यापारियों की बैठक महीने में एक बार होगी और वो भी छुट्टी के दिन ताकि आपके व्यापार में कोई बाधा न आ सके। ये बैठक दो घंटे की होगी जो पूर्वाह्न 11,30 से 1,30 बजे तक होगी और इसके बाद लंच करके बैठक समाप्त हो जायेगी। लेकिन महिलाओं की मीटिंग शनिवार को ३:३० - ५:३० पे चलेगी ।
ग्रोथ कप्तान मनु विक्रम ने बताया कि वर्तमान में व्यापारी नेटवर्क की ४ टीम सफलता पूर्वक कार्यरत हैं, जो व्यापारियों को नई संभावनाओं और संसाधनों से जोड़ते हैं। अब हम महिलाओं टीम 'शक्ति ' का शुभारंभ कर रहे हैं, जो नेटवर्क का विस्तार करेगी और अधिक व्यापारियों को लाभान्वित करेगी।
मेंटर पुलकित अग्रवाल ने बताया यह मंच
इस अवसर पर मुख्य रूप से व्यापारी नेटवर्क के पांचवी टीम शक्ति में सहित बनारस के सैकड़ों व्यापारी गण उपस्थित रहे।
श्याम अग्रवाल ने बताया की व्यापारी नेटवर्क ने अपना योगदान महिला व्यापारियों की टीम शक्ति को बनाकर इस समाज को दिया है और अपने बनारस शहर की महिलाओं जो उनको उनके लिए एक टीम शक्ति बनाई है जिसमें उनको एक प्लेटफार्म के नीचे जोड़ने का प्रयास किया गया है ताकि वह एक साथ मिलकर अपने और आपसी व्यापार को बढ़ाने में एक दूसरे की मदद कर सकें और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम आगे बढ़ सके।
इस अवसर पर मुख्य रूप से व्यापारी नेटवर्क के टीम शक्ति से गुंजन बुबना, प्रीति, लता, छवि, पूजा कुण्डानी, निहारिका, श्रेया तुलस्यान, डॉ आकांशी, एडवोकेट शशिकला, सुमेधा, जीविका, अरुणा, नेहा गिनोडिया, नेहा गोयल, सीमा सहित बनारस के सैकड़ों व्यापारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट धनेश्वर सहनी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725687623-54171287.jpeg)