मीरजापुर। लालडिग्गी लायंस स्कूल परिसर में मेधावी छात्र- छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा रासायनिक उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल जी उपस्थित रहें।
मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के मुख्य प्रबंधक विश्वनाथ अग्रवाल, अध्यक्ष नितिन अग्रवाल, प्रधानाचार्य डॉ एन. के पांडेय, जोन चेयरपर्सन एडवोकेट शशांक शेखर चतुर्वेदी आदि के द्वारा माननीय मुख्य अतिथि जी को मोमेंटो व अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत व अभिनंदन किया।
केंद्रीय मंत्री जी ने छात्र- छात्राओं को पूरी लगन से अध्ययन कर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करके देश सेवा के लिए तत्पर रहने की हिदायत दी।
केंद्रीय मंत्री ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को गोल्डन ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर समस्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
100 टू 100 मार्क्स पाने वाले छात्र-छात्राएं खुशी यादव, अनुभव पांडे, वैष्णवी, प्रियांशु सिंह, अनुष्का साहू, नंदिति केसरी, कुतुब भिवानी, शुभांगिनी मिश्रा, पुष्कर चौरसिया, हर्ष यादव, यसीता गुप्ता, अंजली यादव, ऋषिका तिवारी, शिवनाथ अग्रहरि, अदिति राज, रूबी मौर्य आदि ने 100 में से हंड्रेड मार्क्स पाया।
इस दौरान छानबें विधायक रिकी कोल, वरिष्ठ व्यापारी आशीष बुढ़िया, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लोटन बिंद, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह पटेल, जोन अध्यक्ष वरुण पटेल, श्रीमती अर्चना अग्रहरि राहुल ओझा प्रशांत शुक्ला आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366