Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली साधन सहकारी समिति बी पैक्स नादी निधौरा के प्रतिनिधि अजीत सिंह ने मारूफपुर व रामगढ़ समिति एवं रामगढ़ लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर पौधरोपड़ किया । कालेज में "बृक्ष का हमारे जीवन मे महत्व" पर गोष्ठी का आयोजन हुआ । छात्र छात्राओं को पौधरोपड़ करने का संकल्प दिलाया । 

 


 गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अजीत सिंह ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए पौधरोपड़ करना अतिआवश्यक है । किन्तु इसके साथ ही इनका संरक्षण जरूरी है । आज आपलोग ने जो पौधरोपड़ किया है उनकी देखभाल कर उन्हें बड़ा करे ।

 

निश्चित ही नौकरी से आने बाद या फिर कही से भी आने के बाद उन्हें पेड़ो को बड़ा देखने के बाद आपको कितनी खुशी मिलेगी आप खुद सोचकर देखिये । यह हर व्यक्ति का कर्तव्य है । यह बृक्ष आपको ही नही आपके पीढ़ी के लिए भी बरदान साबित होगा । पौधरोपड करने का सिलसिला लगातार चलेगा । 

 


लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के धनंजय सिंह ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन के लिए पेड़ पौधों की महत्वपूर्ण भूमिका है । बृक्ष हमारी संस्कृति में रचा बसा है । यह आज यही तक सीमित मत रखिये । अपने घरों के आसपास भी पौधरोपड करिये । 

 


इस दौरान सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त निबंधक श्रीप्रकाश उपाध्याय,अपर जिला सहकारी अधिकारी अरुण सिंह,श्यामलाल सिंह,शैलेन्द्र सिंह,अवधेश सिंह,सुभाष सिंह,गोपाल पाण्डेय,शिवाजी सिंह,मुन्ना सिंह,सीताराम यादव आदि उपस्थित थे

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: