चंदौली साधन सहकारी समिति बी पैक्स नादी निधौरा के प्रतिनिधि अजीत सिंह ने मारूफपुर व रामगढ़ समिति एवं रामगढ़ लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर पौधरोपड़ किया । कालेज में "बृक्ष का हमारे जीवन मे महत्व" पर गोष्ठी का आयोजन हुआ । छात्र छात्राओं को पौधरोपड़ करने का संकल्प दिलाया ।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अजीत सिंह ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए पौधरोपड़ करना अतिआवश्यक है । किन्तु इसके साथ ही इनका संरक्षण जरूरी है । आज आपलोग ने जो पौधरोपड़ किया है उनकी देखभाल कर उन्हें बड़ा करे ।
निश्चित ही नौकरी से आने बाद या फिर कही से भी आने के बाद उन्हें पेड़ो को बड़ा देखने के बाद आपको कितनी खुशी मिलेगी आप खुद सोचकर देखिये । यह हर व्यक्ति का कर्तव्य है । यह बृक्ष आपको ही नही आपके पीढ़ी के लिए भी बरदान साबित होगा । पौधरोपड करने का सिलसिला लगातार चलेगा ।
लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के धनंजय सिंह ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन के लिए पेड़ पौधों की महत्वपूर्ण भूमिका है । बृक्ष हमारी संस्कृति में रचा बसा है । यह आज यही तक सीमित मत रखिये । अपने घरों के आसपास भी पौधरोपड करिये ।
इस दौरान सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त निबंधक श्रीप्रकाश उपाध्याय,अपर जिला सहकारी अधिकारी अरुण सिंह,श्यामलाल सिंह,शैलेन्द्र सिंह,अवधेश सिंह,सुभाष सिंह,गोपाल पाण्डेय,शिवाजी सिंह,मुन्ना सिंह,सीताराम यादव आदि उपस्थित थे