Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मानसून की बारिश के साथ लगातार बिजली कड़क और गिर रही है। ऐसे में इसका असर बिजली के सामानों के साथ ही साथ बिजली के स्मार्ट मीटर के ऊपर भी पड़ रहा है। आंकड़ों की और माने तो अकेले बुधवार को 400 शिकायतें मीटर खराब होने की दर्ज कराई गई है। 

 


विकास की तरफ अग्रसर वाराणसी में बिजली का मीटर स्मार्ट हो गया है। ऐसे में बारिश में इस मीटर से उपभोक्ता परेशान हैं। बुधवार को देर शाम आकाशीय बिजली कड़कने और गिरने से कई स्मार्ट मीटर खराब होने की शिकायत एलएंडटी कंपनी के टोल फ्री नंबर पर दर्ज हुई है।

 

अकेले बुधवार को 400 मीटर ख़राब होने की शिकायतें मिली हैं।
बुधवार को 400 शिकायत के बाद गुरुवार को 150 और शुक्रवार को 180 शिकायतें दर्ज हुई। एलएंडटी कर्मियों के अनुसार बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर ने निर्देशित कर जल्द से जल्द मीटरों को सही करने का निर्देश दिया है। वहीं मीटर खराब होने की वजह से बिना बिजली के परेशान उपभोक्ता बिजली कार्यालय का चक्कर लगाते दिखे। 

 

बंद हुई है आउटगोइंग सप्लाई

 

परीक्षण खंड के इंजीनियर्स के अनुसार बिजली गिरने और कड़कने से स्मार्ट मीटर पर असर आया है। क्योंकि यह पूरा डिजिटल है इसलिए इसे नुकसान हुआ है। बिजली गिरने से इसकी आउटगोइंग बंद हो गई है। ऐसे में लाईट मीटर तक आ रही है पर सप्लाई नहीं हो पा रही है। लोगों ने अपने इलाके के बिजली उपकेंद्र पर सूचना देकर डायरेक्ट लाइट जोड़ ली है।

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: