Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली/ लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल, पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त किए गए माइक्रो ऑब्जर्वर को सामान्य प्रेक्षक महोदया सिंधु बी. रूपेश एवं प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनरो द्वारा  बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कालेज NH-19 नौबतपुर, चंदौली में प्रशिक्षण दिया गया।

ट्रेनिंग में क्रिटीकल मतदान केंद्रों हेतु लगे माइक्रो ऑब्जर्वर को निर्वाचन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं उन्हें चुनाव कार्य सुचारू रूप से संचालन हेतु अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।

 

इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक सिंधु बी रूपेश ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य निर्वाचन की प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है। आप सभी की ड्यूटी माइक्रो आब्जर्वर के रूप में लगाई गई है। इस हेतु आप सभी कुशलता पूर्वक सौपें गए जिम्मेदारियों का आपसी समन्वय से निर्वहन कर निर्वाचन कार्य में सहभागिता प्रदान करें। 

 

प्रशिक्षण देते हुए माइक्रो ऑब्जर्वर नोडल राजेश नायक ने सभी को चुनाव की सामान्य प्रक्रिया एवं ईवीएम संचालन की भी विस्तृत जानकारी दिया। 206 माइक्रो ऑब्जर्वर को चुनाव की सामान्य प्रक्रिया एवं ईवीएम संचालन की  विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान शिव प्रताप शर्मा, वीर शेर सिंह, आशुतोष मिश्रा, तनु कुमारी, पुष्पा वर्मा, शमीम अहमद, आकाश यादव, दिलशाद अहमद, राम लखन, ओमप्रकाश राम, योगेंद्र प्रताप सिंह, तेज बहादुर,

विजय शंकर पांडेय, नरेंद्र कुमार, अमृता सिंह, राणा प्रताप सिंह, महिमा श्रीवास्तव अनुपस्थित रहे। प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव ने निर्देश दिया कि प्रशिक्षण में जो

माइक्रो ऑब्जर्वर अनुपस्थित रहे हैं, उनके खिलाफ जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। 

 

प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह सहित अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।


रिपोर्ट चंचल सिंह

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366 

 

इस खबर को शेयर करें: