Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बाड़मेर में उत्तरलाई एयरबेस के पास में फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पायलट ने क्रैश से पहले इजेक्ट (विमान से बाहर निकलना) कर लिया था।
फाइटर प्लेन रहवासी ढाणी से दूर जाकर क्रैश हुआ है।

हादसा सोमवार रात करीब 10 बजे हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर कलेक्टर निशांत जैन, एसपी नरेंद्र सिंह मीणा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। डिफेंस पीआरओ अजिताभ शर्मा ने बताया कि मिग-29 फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है।


एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि ये हादसा बाड़मेर उतरलाई एयरबेस के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि तेज धमाके के साथ प्लेन में आग लगी थी। पायलट क्रैश होने से पहले सुनसान जगह पर ले गए।

 

इस खबर को शेयर करें: