![Shaurya News India](backend/newsphotos/1730104988-whatsapp_image_2024-10-27_at_8.19.54_pm.jpg)
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के नागनपुर गांव के समीप हुई लूट की घटना का पर्दाफाश करने पर मिनी बैंक संचालकों ने सीओ रघुराज और कोतवाल संजय कुमार सिंह को सम्मानित किया है।बैक मित्रों का कहना है कि पुलिस की यह कार्यवाही सराहनीय है।जिसमे लुटेरों की गिरफ्तारी के साथ ही लूटा गया रुपया भी बरामद किया गया है।इससे लोगो का पुलिस पर इकबाल बढ़ा है।
आपको बता दे कि फुल्ली गांव निवासी सुनील प्रजापति तुलसी आश्रम कस्बा में मिनी बैंक का संचालन करते है।वह बीते 21 सितम्बर को पौनी स्थित यूनियन बैंक की शाखा से 3.99 लाख रुपये निकालकर नोनार जा रहे थे।तभी नकाबपोश तीन बदमाशों ने असलहे से आतंकित कर रुपये से भरा बैग लूट लिया था।भुक्तभोगी की सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।
और एक सप्ताह के अंदर ही घटना का पर्दाफाश करते हुए इसमे शामिल सभी बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया।साथ ही लुटे गए रुपये भी बरामद कर लिया।जो पिछले दिनों कोतवाली में पीड़ित को वापस किए गए।
रुपया वापस होने से मिनी बैक संचालकों में हर्ष है।और यह लोग सीओ रघुराज और कोतवाल संजय कुमार सिंह को अंगवस्त्र,स्मृति चिन्ह और माल्यार्पण कर सम्मानित किया।इस मौके पर राजू सिंह,भीम सिंह,राम लखन सोनकर,सुनील प्रजापति सहित दर्जनो बैंक मित्र रहे।
रिपोर्ट आलिम हाशमी