चंदौलीः बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज चौकी अन्तर्गत सेवई के पुरवा मे विगत दस दिनों से पोकलेन से अवैध ढंग से खुदाई कर सड़क निर्माण के लिये डम्फर से दिन रात धड़ल्ले से मिट्टी को ले जाया जा रहा था। इस तरह के खनन को सरकारी काम बता कर अवैध ढंग से खनन संचालित किए जाने का मामला पकड़ में आया है। जब खनन अधिकारी मंगलवार की देर रात को खनन के स्थल पर पहुंचे तो वहां का नजारा देख अचंभित हो गये। खनन कर रहे लोगों से एनओसी सहित अन्य कागजात दिखाने को कहने पर वे लोग एक दूसरे का मुंह देखने लगे। जिसपर खनन कर रही पोकलेन को सीज कर दिया। वहीं वहां खनन में प्रयुक्त डम्फर को लेकर चालक फरार हो गये। पोकलेन को सीज कर वही स्थानीय प्रधान व भूमि स्वामी की सुपुर्दगी में दे दिया। बलुआ पुलिस को सीज की कार्यवाही से अवगत कराते हुए आवश्यक कागजात और पोकलेन को सुरक्षित रखवाने सम्बंधित कार्यवाही पूर्ण किया। कामोंवेश यही हाल मारूफपुर चौकी अंतर्गत हुसेपुर, मझीलेपुर, नदेसर, तीरगाँवा, नादी निधौरा, छपरा, रमदत्तपुर, कटारूपुर सहित दर्ज अन्य गांवों में अवैध खनन बदस्तूर जारी है।
रिपोर्ट- अलीम हासमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715230555-2106590939.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715230570-1828358080.jpg)