Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

फर्रुखाबाद में खनन माफिया ने सिपाही की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। सिपाही पुलिस टीम के साथ खनन माफिया को पकड़ने पहुंचा

था। पुलिस को देखते ही खनन माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भागने लगा। सिपाही जीप से उतर कर गया और खनन माफिया को रोकने लगा।


इससे खनन माफिया भड़क गया। उसने सिपाही पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ा दी। वारदात के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गया। पुलिसकर्मियों

ने घायल सिपाही को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां 3 घंटे बाद सिपाही की मौत हो गई। घटना थाना नवाबगंज के नगला चंदन गांव की है।

 

2021 बैच का सिपाही था रोहित

 

बिजनौर निवासी सिपाही रोहित (24) 2021 बैच का सिपाही था। नवाबगंज थाने में उसकी ​​​​​​तैनाती ​थी। रोहित की शादी अभी नहीं हुई

थी। उसका भाई सचिन भी यूपी पुलिस में सिपाही है। SP विकास कुमार ने बताया कि रोहित नाइट ड्यूटी पर था। शनिवार रात 9 बजे पुलिस को मुखबिर से नगला चंदन में अवैध खनन की सूचना मिली।

 

इस पर सब-इंस्पेक्टर संतोष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस को देखकर खनन माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भागने लगा।

 

उसे पकड़ने के लिए सिपाही रोहित जीप से उतर गए। बाकी सिपाही जीप में ही बैठे रहे। रोहित ने खनन माफिया को पकड़ने की कोशिश

की। इससे गुस्साए खनन माफिया ने ट्रैक्टर-ट्रॉली रोहित के ऊपर चढ़ा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।


जब तक अन्य पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, तब तक खनन माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गया। इसके बाद साथी पुलिसकर्मी सिपाही

 

को शहर के निजी अस्पताल पहुंचे। वहां इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर सिपाही के घरवाले पहुंच गए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा।

 

 


रिपोर्ट रोशनी

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

.

इस खबर को शेयर करें: