वाराणसी- जिले के प्रभारी व वित्त व संसदीय कार्य विभाग के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का काशी आगमन का कार्यक्रम बदल गया है। वह अब शनिवार को सुबह नौ बजे के करीब स्टेट प्लेन से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे।
प्रोटोकाल के अनुसार वह सुबह 10 बजे सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। 11 बजे वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय कार्यालय भी जाएंगे। दोपहर एक बजे के करीब वह बजट पर बात यूथ के साथ कार्यक्रम में सनबीम वरुणा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

