Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बलिया में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने हनुमान जी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा- उनका जन्म राजभर परिवार में हुआ था। पाताल पुरी में अहिवरान जब राम-लक्ष्मण को लेकर चला गया तो उन्हें वापस लाने की किसी की हिम्मत नहीं थी। जानते हैं वो हिम्मत किस्में थी। राजभर जाति में पैदा हुए हनुमान जी में। आज भी लोग राजभरों को भर (बानर) कहते हैं।


राजभर वासुदेवा गांव के मुख्य द्वार पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा स्थापना के कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने गाजीपुर में ठेकेदारों को लेकर दिए बयान पर सफाई भी दी। कहा- जनता ने ठेकेदारों के सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत की थी। हमने जांच के लिए पीडब्लूडी को एप्लीकेशन दी। जब जांच के आदेश हो गए तो ये ठेकेदार घूम-घूम कर कह रहे हैं कि मंत्री जी कमीशन लेते हैं।


हम ठेकेदार को भी नहीं पहचानते हैं कि कौन ठेकेदार काम कर रहा है और कौन नहीं कर रहा। हम जनता के सेवक हैं। अगर जनता ने शिकायत की है और आपने अगर गलत तरीके से सड़क बनाई है, मानक सही नहीं है। तो ये कैसा निर्माण हो रहा है।

 

रिपोर्ट रोशनी

इस खबर को शेयर करें: