Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अमेठी में जो घटना घटी वो दुखद है
प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है
 पुलिस ने मामला में त्वरित कार्रवाई की है
 सपा पर जमकर बरसे ओपी राजभर
कानून व्यवस्था पर उंगली उठाने लोग वाले अपने गिरवान में झांककर देखें
 सपा और कांग्रेस के कार्यकाल में प्रदेश में दंगे होते थे 
मैनपुरी में सपा के लोगों ने मेरा ही पोस्टर फाड़ दिए
सपा के लोग हमेशा जातिवाद किए हैं अपराधियों की कोई जाति नहीं होती है
जातीय जनगणना पर बोले ओपी राजभर
 एनडीए की सरकार में ही जातियों की गिनती होगी
अखिलेश यादव को हम पढ़ाए तब वो जाति जनगणना की मांग कर रहे है
 उपचुनाव को लेकर बोले ओपी राजभर
नेता दो मूहां सांप की तरह बोलते है
ये लोग एक भी सीट नहीं जीतेंगे बस चिल्ला रहे हैं

इस खबर को शेयर करें: