![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719730552-whatsapp_image_2024-06-29_at_7.48.19_pm.jpg)
सकलडीहा, क्षेत्र के इकबालपुर के सेना के जवान धीरज राय का बीते दिनों सड़क हादसे में मौत होगया था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार की देर रात कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर इकबालपुर पहुंचकर सेना के जवान धीरज राय के परिवार से मिलकर सांत्वना दिया। हर संभव सहयोग का भरोशा दिया। इसके अलावा हसनपुर पहुंचकर भाजपा नेता लव यादव के दादा के निधन पर संवेदना प्रकट किया।
इकबालपुर गांव निवासी धीरज राय गार्ड्स रेजीमेंट में तैनात थे। बीते रविवार को वह नागपुर में अपने सैनिक साथियों के साथ अपने यूनिट जा रहे थे कि रास्ते में हुए सड़क हादसे में उनका निधन हो गया था। उनका शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। शुक्रवार की देर शाम कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर सेना के जवान धीरज राय के घर पहुंचकर श्रद्धांजली अर्पित किया। परिवार को हर संभव सहयोग का भरोशा दिया।
अंत में हसनपुर में भाजपा नेता लव यादव के दादा का निधन और कानूडीह में उदय राजभर के माता के निधन पर उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट किया। इस मौके पर भाजपा नेता अरविंद पांडेय, अतुल सिंह, शिवमंगल बियार,अंजनी सिंह सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366