उत्तराखंड के काशीपुर मे दम्पति के बीच हुई कहासुनी
के बाद पति रिटायर कर्मी भगवान दास को इतना गुस्सा
आया की उसने अपनी पत्नि सुनीता (32) पर चाकू से
ताबड़तोड़ वार किए। अनगिनत वार से सुनीता की मौत
हो गई। सौतेला बेटा सनी कोतवाली पहुंचा और अपने
पिता द्वारा मम्मी की हत्या किए जाने की बात बताई।
पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम को भेज दिया हैं। क़ातिल
भगवान दास को हत्या के 2 घंटे के अंदर ही अरेस्ट कर लिया गया हैं।
