उक्त लड़की खुशबू पटेल पुत्री नागू पटेल निवासिनी स्थाई पता लालपुर मस्जिद,थाना पांडेयपुर- लालपुर जिला वाराणसी,उम्र करीब 15 वर्ष दिनांक 18/07/2024 को अपने घर लालपुर मस्जिद से लापता हो गई है,जो अब तक वापस नहीं आयी है।
कृपया अगर किसी व्यक्ति को उक्त लड़की के बारे में कोई जानकारी प्राप्त हो तो कृपया थाना पांडेयपुर- लालपुर 9454400391,परिजन 9454933227 को अवगत कराये।