![Shaurya News India](backend/newsphotos/1724143111-whatsapp_image_2024-08-19_at_10.31.09_pm.jpg)
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में दिनांक 18.08.2024 को थाना मिर्जामुराद
पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बिहड़ा पावर हाउस के पास से चोरी 01 अदद मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त विकास पुत्र बसन्त लाल निवासी ग्राम रामापुर, थाना कछवा, जनपद मिर्जापुर वाराणसी उम्र-25 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुछताछ का विवरण- पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया की गाड़ी का दोनों नम्बर प्लेट टूट गया है । कागजात मागने पर बताया कि साहब मेरे पास गाड़ी का कोई कागज नहीं है ।
ऑनलाइन चालान एप में गाड़ी का चेसिस नम्बर MBLHA11EKA9B03470 डालकर चेक किया तो गाड़ी नम्बर UP 65 AS 4584 वाहन मालिक श्री एच एस मौर्या पुत्र डीएन मौर्या, निवासी ग्राम पूरे, पोस्ट ठठरा, वाराणसी का होना पाया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0187/2024 धारा 303(2)/317(2) BNS पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
विकास पुत्र बसन्त लाल, नि0 ग्राम रामापुर, थाना कछवा, जनपद मिर्जापुर, वाराणसी उम्र-25 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग
1. 0187/2024 धारा 303(2) BNS थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी ।
बरामदगी का विवरण- एक अदद चोरी की मो0सा0 गाड़ी नम्बर UP65 AS 4584 चेसिस नम्बर MBLHA11EKA9B03470 ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1. उ.नि. अतुल कुमार शुक्ल, थाना मिर्जामुराद, कमि0 वाराणसी ।
2. का0 नितेश कुमार, थाना मिर्जामुराद, कमि0 वाराणसी ।
3. का0 रविशंकर भारद्वाज, थाना मिर्जामुराद, कमि0 वाराणसी।