Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः बुधवार को मंडुवाडीह में लगे छोटी ईद के मेले की कवरेज के दौरान एंकर खुशरंग हिना के मीडिया के काम में रुकावट डालते हुए अज्ञात व्यक्ति द्वारा भद्दा कमेंट किया गया। जब ऐंकर ने रिएक्ट किया और कैमरा माइक पर उस अज्ञात व्यक्ति को लिया तो भी वह माफी मांगने के बजाय ढिठाई करने लगा , यहां तक कि उसने ऐंकर का कैमरा तक छीनने का प्रयास किया। कैमरा मैन इरशाद के समझाने पर मारपीट पर उतारू हो गया।

 हांलाकि लोगो की भीड़ ने हिना को वहा से हटा दिया और वो व्यक्ति भीड़ में कहीं गुम हो गया। परंतु अब सवाल ये है की प्रधानमंत्री  के ससंदीय क्षेत्र वाराणसी में जब न्यूज ऐंकर सुरक्षित नहीं है तो आम लड़की कैसे सुरक्षित हो सकती है। मेरी वाराणसी प्रशासन से अनुरोध है जल्दी ही उस व्यक्ति को खोजने का काम करे और उसके खिलाफ कार्यवाही करे. 

 

 

 



 

 


   

 

 

इस खबर को शेयर करें: