वाराणसी में गुरुवार की रात लालपुर थाने के पास स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने सरेराह तांडव काटा। कार सवारों ने पहले रॉग साइड अपना वाहन चलाया, बीच सड़क कार खड़ी कर दबंगई दिखाई।
कार हटाने की बात कहने वाले एयरपोर्ट अधिकारी को जमकर गालियां दी फिर उसकी कार में तोड़फोड़ की।
हमलावरों ने एयरपोर्ट अधिकारी की कार के सभी शीशे तोड़ दिए, कार को क्षतिग्रस्त करते हुए जानलेवा हमले का प्रयास किया।
कार सवार बदमाश पांच मिनट तक सड़क पर तांडव करते रहे। पीड़ित ने माफी मांगते हुए खुद को बचाया और थाने पहुंचा।
पुलिस को आरोपियों की कारस्थानी बताई और पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी जिसमें कार का नंबर रिकार्ड हो गया। ।
बताया कि घटना से पांडेयपुर पहड़िया रोड पर लंबा जाम लग गया था और बड़ी संख्या में लोग भी जुट गए।
थाने के पुलिसकर्मी जाम की सूचना पर पहुंचे, तब कार सवार बदमाश फरार हो गए। तब घटना की जानकारी हुई, घटना लालपुर थाना के पहड़िया इलाके की है
अशोक विहार कॉलोनी पहड़िया वाराणसी निवासी विवेक विक्रम की तैनाती लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर भारतीय विमानपत्तन विभाग में हैं। उनकी ड्यूटी सुबह की शिफ्ट में है और रात आठ बजे एयरपोर्ट से शहर के लिए रवाना हुए
रात लगभग 9:30 बजे एयरपोर्ट से घर लौटते समय लालपुर थाने के पास जाम लगा देखा।
जब पास पहुंचे तो उनके सामने UP63AJ7272 नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी उलटी दिशा में खड़ी थी, जिससे सड़क पर जाम लगा था।
विवेक ने स्कॉर्पियो सवारों से गाड़ी हटाने का अनुरोध किया तो कार सवार भड़क गए।
स्कॉर्पियो सवार दो युवक उतरकर उनके पास आए और उन्हें गालियां देने लगे। गालियां देते हुए
गाड़ी का शीशा खोलने का दबाव बना रहे थे लेकिन विवेक ने गाड़ी का शीशा नहीं खोला। इसके बाद बदमाशों ने उनके गाड़ी के दोनों साइड शीशे तोड़ दिए।
ड्राइविंग सीट के शीशे पर हाथ से तोड़ने का प्रयास किया, इसके अलावा कार को क्षतिग्रस्त करते हुए जानलेवा हमले की कोशिश की। लालपुर थाने से चंद कदम दूर घटना पर से लंबा जाम लग गया और पुलिस भी पहुंच गई।
थाना प्रभारी लालपुर विवेक पाठक ने बताया एयरपोर्ट कर्मी ने तहरीर और वीडियो रिकॉर्डिंग दी है,
सीसी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही घटना में शामिल बदमाशों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोट जगदीश शुक्ला