![Shaurya News India](backend/newsphotos/1724393612-whatsapp_image_2024-08-22_at_5.25.50_pm.jpg)
पीडीडीयू नगर(चंदौली) स्थानिय कोतवाली थाना अंतर्गत औद्योगिक
नगर चौकी क्षेत्र के हमीदपुर गांव के समीप जीवनाथपुर रेलवे स्टेशन से
ड्यूटी कर अपने घर जा रहे स्टेशन मास्टर वीरेंद्र वर्मा 58 वर्षीय
नारायणपुर बाजार निवासी को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारी गई
गोली वीरेंद्र वर्मा के कमर में जा लगी जिससे वह मौके पर गिर गए
तभी बदमाश मौके से फरार हो गए घटना की सूचना लगते ही मौके
पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में वीरेंद्र वर्मा को इलाज हेतु ट्रामा
सेंटर भर्ती करवाया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच
कर रही थी