प्रदेश सरकार ने कहा है कि Uttar Pradesh Digital Media Policy-2024 के अंतर्गत अभद्र टिप्पणी पर आजीवन कारावास तक की सजा के प्रावधान को लेकर भ्रामक सूचना सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है।
इस ख़बर में कोई सच्चाई नहीं है। प्रदेश के सूचना एवम जनसंपर्क विभाग ने कहा है
कि सरकार की ओर से Digital Media Policy में ऐसा कोई प्रस्ताव स्वीकृत नहीं किया गया है।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1724913152-1936652092.jpeg)