मझवांः डॉ रमेश बिंद से ब्राह्मण समाज के लोग काफी नाराज थे. इसीलिए भाजपा को चेहरा परिवर्तन करना पड़ा. क्योंकि बिंद,मल्लाह और निषाद बिरादरी को चुनावी जातीय समीकरण की दृष्टि से भाजपा नाराज नहीं कर सकती थी। इसलिए मझवां विधायक डॉ विनोद बिंद के नाम की लाटरी निकाली गई।