सुल्तानपुर- विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने दी श्मशान घाट (अंत्येष्टि स्थल),कब्रस्तान की बाउंड्रीवाल और मंदिर के लिए हाईमास्ट की सौगात।इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने इसौली विधानसभा क्षेत्र के बहरमपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चिरंजीव मिश्र उर्फ मोंटी मिश्रा के आवाहन पर पूरे लेदई,बहमरपुर गांव के मंदिर के सामने हाई मार्क्स लाइट की सौगात दी है। इसी के साथ ग्राम पंचायत बहमरपुर,इसौली,गौराबरा मऊ,ऐंजर को श्मशान घाट (अंत्येष्टि स्थल) की सौगात देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को अनुपालन करने का निर्देश दिया। विधायक ने पत्र जारी करते हुए जल्द से जल्द इस सौगात को धरातल पर उतरने के लिए डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला को हिदायत दी। लंबे समय से प्रधान प्रतिनिधि मोंटी मिश्रा व इसौली प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास अपने-अपने गांव को एक मॉडल गांव बनाने के लिए विधायक से संपर्क करते हुए प्रयासरत थे।