![Shaurya News India](backend/newsphotos/1724490191-whatsapp_image_2024-08-24_at_7.47.10_am.jpg)
मीरजापुर | उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज द्वारा जिला प्र्रशासन के सहयोग से आयोजित कजली उत्सव का शुभारम्भ नगर विधायक रत्नाकर मिश्र एवं विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, सहायक निदेशक उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज उपस्थित रहें।
लोक माटी की सोंधी महक विश्व प्रसिद्ध कजली मीरजापुरी कजली उत्सव मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण में दो दिवस के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया है, जो 23 तथा 24 अगस्त 2024 को सायं 06 बजे से प्रारंभ होगा।
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मशहूर कजली गायिका उर्मिला श्रीवास्तव ने कजली उत्सव का आगाज अपनी मधुर आवाज से ‘‘मईया झूले चनन झुलनवा, पवनवा चंवर डुलावे ना’’ से की गायन प्रारंभ करने से पूर्व उर्मिला श्रीवास्तव का सम्मान विधायक रत्नाकर मिश्र ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक विभाग के अपर निदेशक शील द्विवेदी ने मा0 विधायकगण व जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
कजली गायकों में स्मृति शुक्ला, कुसुम पांडेय के द्वारा बारी बारी से अपनी प्रस्तुति कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर जिला सूचना अधिकारी मीरजापुर ओमप्रकाश उपाध्याय, कार्यक्रम अधिकारी उत्तर मध्य क्षेत्र कृष्ण मोहन द्विवेदी व कार्यक्रम समन्वयक शैलेन्द्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफल संचालन राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी ने किया।
दिनांक 24 अगस्त 2024 को उसी मंच पर सांय 06 बजे से आयोजित कजली उत्सव में लोक गायिका कल्पना गुप्ता, उषा गुप्ता, प्रयागराज की लोकगायिका आश्रया द्विवेदी के द्वारा कजली गायन की प्रस्तुति की जाएगी।