![Shaurya News India](backend/newsphotos/1726558161-whatsapp_image_2024-09-15_at_4.50.19_pm.jpg)
वाराणसी। शहर दक्षिणी विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने, अपने निर्वाचन क्षेत्र के दशाश्वमेध स्थित वीडीए प्लाज़ा में, सैकड़ो नाविकों को डस्टबिन बांटा। सभी नाविक नौका विहार के दौरान डस्टबीन का प्रयोग करेंगे ।
नौका विहार के दौरान पर्यटक इस डस्टबीन का उपयोग कर सकेंगे । भाग्यविधाता चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से , करीब 500 डस्टबीन का वितरण किया गया ।
वितरण के पूर्व वहाँ उपस्थित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित नाविक बंधुओं से विधायक नीलकंठ तिवारी ने संवाद किया । संवाद के दौरान नाविकों ने बताया की किस तरह से वह केंद्र और राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं ।
सभी नाविक बंधुओं ने माँ गंगा को अविरल बनाए रखने हेतु, स्वच्छता संकल्प लिया । नाविक समाज के वरिष्ठ प्रमोद माझी ने विधायक डा नीलकंठ का आभार जताया ।
कार्यक्रम का संचालन डा पवन शुक्ला ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अशोक जाटव, महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, गोपाल जी गुप्ता, दशाश्वमेध व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश तुलस्यानी, दिलीप तुलस्यानी, रमेश तिवारी, विनय यादव, प्रियांशु तिवारी आदि उपस्थित रहे