![Shaurya News India](backend/newsphotos/1736487083-whatsapp_image_2025-01-09_at_7.32.41_pm.jpg)
वाराणसी कैन्ट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने प्रत्येक गुरुवार की भांति कल भी महमूरगंज स्थित शिवाजी नगर उद्यान में जनसुनवाई का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। विधायक ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
रामापुरा निवासी मुन्ना यादव ने देवकीनंदन हवेली के पास क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की समस्या रखी। इस पर विधायक ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक को तत्काल मरम्मत कराने के आदेश दिए। अस्सी क्षेत्र की चंचला चौबे ने बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत की, जिस पर विधायक ने अधीक्षण अभियंता को तुरंत त्रुटि ठीक करने का निर्देश दिया।
लल्लापुरा निवासी अनूप कुमार ने नया राशन कार्ड न बनने की समस्या बताई। इस पर विधायक ने खाद्य एवं रसद अधिकारी को आवेदन की जांच कर नया राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। वहीं, लक्ष्मीकुंड निवासी मदन मोहन शुक्ला ने कई महीनों से वृद्धा पेंशन न मिलने की शिकायत की। विधायक ने समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ उनके सहयोगी अभिषेक और वैभव भी उपस्थित रहे।