चंदौली, बरहनी। कड़ाके की ठंड को देखते हुए और लोगो को राहत के लिए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा मंगलवार से अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू की गई है। नौबतपुर बाज़ार, जमानिय मोड़, कंदवा, अमडा, बरहनी आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था कराई है। विधायक के सहयोगी अरविंद सिंह की देखरेख में इन सभी जगहों पर मंगलवार की शाम अलाव जलाया गया।
⚡️वही विधायक सुशील सिंह ने कहा की गरीब व आम लोगो को ठंड के प्रकोप से निजात मिल सके इसके लिये इस तरह की व्यवस्था करायी गई और ठंड से कोई मर ना जाए उसके लिए पूरे ठंड में हर तरफ़ अलाव जलता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की ठंड में तो आम लोग किसी प्रकार अपना जीवन काट लेते हैं, परंतु अन्य तबके जैसे ठेला, फुटपाथी, रेहणी दुकानदारों के अलावा जानवरो को अलाव से काफी राहत मिलती है।