Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

रोहनिया।भाजपा स्थापना दिवस पर मंगलवार को रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में प्रदर्शनी लगाई गई।जिसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद हंसराज विश्वकर्मा ने किया। प्रदर्शनी में भाजपा के 46 वर्षों की यात्रा को दर्शाती दुर्लभ तस्वीर लगाई गई इनमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का दौर शामिल है। पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू एवं मुरली मनोहर जोशी की राजनीतिक यात्राओं की तस्वीर भी प्रदर्शित की गई है । इस दौरान जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा ने अपनी यात्रा में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। अटल और मोदी के नेतृत्व में सुशासन को प्राथमिकता मिली भाजपा पार्टी 140 करोड़ देशवासियों तक अपनी पहुंच बना रही है।जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है पार्टी के पास करोड़ से अधिक सदस्य हैं।जिला महामंत्री संजय सोनकर ने कहा कि भाजपा पार्टी सबका साथ ,सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रही है।जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने प्रदर्शनी में लगे चित्रों का अवलोकन करते हुए कहा कि प्रदर्शनी में लगे चित्रों से कार्यकर्ताओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है।इसी तरह से प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद हंसराज विश्वकर्मा ने ग्राम सभा अमलेशपुर में अवलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान चलाया।इस अवसर पर रमेश सिंह, अरविंद सिंह,पवन कुमार चौबे,जय कुमार जैसल ,मुकेश ,प्रवीण, अजय विश्वकर्मा ,राजू प्रजापति ,समीर मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

 

इस खबर को शेयर करें: