![Shaurya News India](backend/newsphotos/1712985228-9f331b0d-ad92-4f3e-b3c6-ad9462397023.jpg)
चंदौलीः विकास खण्ड के दिघवट ग्राम पंचायत स्थित रायल ताल से निकली अगहर वीर बहुरिया नदी का जिर्णोद्धार किया जाएगा। इसको लेकर कार्य भी शुरू कर दिया गया है। सैकड़ो की संख्या में लगे मनरेगा मजदूर इस कार्य को तेजी से कर रहे है। शुक्रवार को डीसी मनरेगा रविन्द्र चतुर्वेदी ने कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712985207-1369353518.jpg)
इस दौरान उन्होंने गुंडवत्तापूर्ण कार्य को लेकर दिशा निर्देश दिया।
बीडीओ केके सिंह ने बताया कि सकलडीहा विकास खण्ड में अगहर वीर बहुरिया नदी काफी प्राचीन है। यह सकलडीहा के दिघवट,कटसिल, नोनार,महेसुआ,नागनपुर गांव से होते हुए लगभग 15 किलोमीटर में गुजरी है। इस नदी का अस्तित्व बना रहे।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712985225-519515415.jpg)
इसको लेकर ब्लाक प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन ने स्वीकृत दी है। जिसके तहत ग्राम पंचायत मनरेगा से वह सभी गांव जिर्णोद्धार का कार्य कराएंगे जिस गांव से यह नदी गुजरी है। इस कार्य के लिए धन भी आवंटित कर दिया गया है। दिघवट ग्राम पंचायत में इसके लिए 37.94 लाख का बजट है। कार्य पारदर्शी व गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए डीसी मनरेगा रविन्द्र चतुर्वेदी मौके पर पहुँच निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य को तय समय मे पूर्ण करने की बात कही। कार्य मे लगे भारी संख्या में मजदूरों को देखकर उन्होंने संतोष जताया। इस दौरान बीडीओ केके सिंह,ग्राम प्रधान रामसूरत राजभर सहित अन्य अधिकार व ग्रामीण रहे।
रिपोर्ट- अलीम हाशमी